एक्ट्रेस दिशा पाटनी करेगी डांस नंबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को एक बार फिर टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रैंचाइजी बागी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ से जुड़ने का मौका मिल गया है। लेकिन इस बार वह फीमेल लीड की जगह नहीं बल्कि एक डांस नंबर में नजर आएंगी।
बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी लेकिन दिशा पाटनी को एक खास डांस नंबर के लिए कास्ट किया गया है। दिशा पाटनी जल्द ही अपने इस गाने की शूटिंग शुरू कर देंगी।
खबरों के अनुसार दिशा पाटनी का यह डांस नंबर फिल्म के अहम मोड़ के दौरान आएगा जिसके बाद फिल्म की कहनी एक अलग मोड़ लेगी। हालांकि इस डांस नंबर में दिशा अकेली होंगी या उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है।