Actress Gauhar Khan announced her wedding date| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बिग बॉस-7 की विजेता और अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। यह अभिनेत्री जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाली है। इस बात की जानकारी गौहर खान ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बिग बॉस-7 की विजेता गौहर खान स्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ विवाह करेंगी।
अभिनेत्री गौहर खान ने जैद दरबार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वह किस तारीख को निकाह करेंगी। गौहर खान ने तस्वीर के साथ डाले गए कैप्शन में अपनी शादी की डेट का खुलासा किया है। इसके अनुसार गौहर खान 25 दिसंबर को जैद दरबार के साथ विवाह करने वाली है।
गौहर खान ने जानकारी दी कि उनका विवाह सिंपल तरीके से होगा। कोरोना महामारी के कारण शादी में ज्यादा मेहमान शामिल नहीं पाएंगे। केवल दोनों परिवार और करीबियों की मौजूदगी में सिंपल तरीके से ये विवाह होगा।