फिल्म ‘हैक्ड’ को लेकर हिना खान ने की खुलकर बात
नई दिल्ली । टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान की डेब्यू फिल्म ‘हैक्ड’ रिलीज हो चुकि है। इस फिल्म में वह अपने लुक्स और अपने जबदस्त अंदाज से काफी चर्चा में है। अपने इन बोल्ड सीन्स के बारे में हिना खान ने खुलकर बात की है।
इस फिल्म में सामने आए बोल्ड सीन्स को लेकर हिना खान ने बताया कि उन्होंने इनके लिए खुद को कैसे तैयार किया था। बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा, ‘मैं थोड़ी हैरान थी। रोहन शाह ने मुझसे ज्यादा काम किया है, इसलिए उसके लिए ये सामान्य था। बोल्ड स्क्रिप्ट जानकर पहले मैंने अपने कदम पीछे कर लिए थे। लेकिन कहीं ना कहीं मै रेडी भी थी, क्योंकि जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मुझे पता था कि आज के टाइम में बोल्ड सीन बहुत आम बात है’।
बता दें कि हिना की “हैक्ड” साइबरक्राइम पर आधारित है। फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा हर छोटी बड़ी चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। हिना खान फिल्म में एक ग्लैमरस फैशन मैगजीन की एडिटर की भूमिका में है। फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है।