हर विधा की फिल्में करना चाहती हैं कृति सैनन
बॉलीवुड में ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और ऐतिहासिक विधा की फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री कृति सैनन ने हाल ही में कहा कि, ”बतौर अभिनेत्री वह हर विधा की फिल्में करना चाहती हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हैं।”
हाल ही में उन्होंने कहा कि, ”यहां (देश में) हर कोई अलग-अलग तरह की फिल्में पसंद करता है। अगर मैं हर प्रकार के दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं और अलग-अलग विधा वाली फिल्मों में खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बेहद मजेदार है अन्यथा आप एक ही तरह की विधा और किरदार में फंस कर रह जाते हैं और यह नीरस हो जाता है।”
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ”वह हर विधा व शैली और हर किरदार को करना चाहती हैं और खुद को किसी दायरे में सीमित नहीं रखना चाहती।” आपको बता दें कि इन दिनों कृति फिल्म ‘मिमी’ की रिलीज की तैयारियां कर रही हैं, जो सरोगेसी पर आधारित है। इस फिल्म में कृति एक युवा सरोगेट मां की भूमिका में हैं और इसका पोस्टर उन्होंने बीते दिनों शेयर किया था।