इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन भी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह बॉलीवुड अभिनेत्री जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली है। बोल्डनेस के लिए बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी लीजा हेडन हाल ही में अपनी बिकिनी फोटो के कारण चर्चा में आई।
इस फोटो में वह क्यूट बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा हेडन परिवार के साथ वैकेशन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली लीजा ने ये बिकिनी फोटो शेयर की है। उनकी यह फोटो जमकर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर इस फोटो में लीजा हेडन बिकिनी पहने नदी के बीच खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर हैट पहना हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ये फोटो जनवरी में ली गई थी।