एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शराब को लेकर कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली। देश में शराब की दुकानों को खुलने की छूट मिल गई है। इसी को लेकर एक्ट्रेस पूजा भट्ट का रिएक्शन सामने आया है।
उन्होंने तीन ट्वीट किए हैं, और बताया है कि आखिर क्यों लोग शराब के लिए इतने बेताब हो रहे हैं।
एक्ट्रेस ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान को जोखिम को डाल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।’
दूसरे ट्वीट में कहा, ‘आप इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज डिप्रेशन या अन्य मानसिक सहेत से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता, वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। आप इसे सही करना चाहते हैं? पहलें उनका दर्द कम करें।’