एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित
नयी दिल्ली. एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मुंबई से हैं और किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं था।
देश में कोरोना की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई है।
रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 62939 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल 62939 केसों में 41472 एक्टिव केस हैं, वहीं 19358 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है।