इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में चल रही है। आज अक्षय कुमार ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
अभिनेत्री कृति सेनन जैसलमेर में इस फिल्म के सेट पर खूब मस्तियां करती हुई दिखाई दे रही हैं। बुधवार को इस फिल्म की शूटिंग जैसलमेर के हनुमान चौरोहे से प्रारम्भ हुई थी।

फिल्म की शूटिंग के लिए पांच जनवरी को पूरी टीम राजस्थान के जैसलमेर जिले में पहुंची थी। उसके बाद बुधवार को शूटिंग के दौरान अभिनेत्री कृति सेनन साजिद नाडियाडवाला की बेटी के साथ सेट पर मस्ती करती दिखाई दी। खबरों के अनुसार, जैसलमेर में फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग लगभग माह तक चल सकती है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी भी अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।