इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार भी अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खबरों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की हालत बिगड़ गई है।
इसी कारण उन्हें पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के अस्तपाल में भर्ती होने की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से पोस्ट शेयर कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह होम क्वारंटीन हैं। इस पोस्ट में उन्होंने पिछले दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह भी किया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ राम सेतू फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ की थी।