फिल्म Gangubai Kathiawadi का फर्स्ट लुक रिलीज
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. फिल्म से 2 पोस्टर रिलीज हुए हैं, जिनमें आलिया का लुक देखने लायक है. आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
आलिया (Alia Bhatt) ने फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘लीजिए मिलिए गंगूबाई काठियावाड़ी से..’ फैन्स को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ये लुक काफी पसंद भी आ रहा है. फिल्म के दोनों ही पोस्टर में आलिया भट्ट का लुक बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है.
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की कहानी के बारे में बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है. गुजरात के काठियावाड़ (Gangubai Kathiawadi) से आईं गंगूबाई कठियावाड़ी, 60 के दशक में मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यालय चलाती थीं.