एक और अमेरिकी कंपनी रिलायंस जियो में करेगी निवेश
मुंबई। फेसबुक के बाद अब एक और अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक अब जियो प्लेटफॉर्म में 5655.75 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
कंपनी के अनुसार, इससे पहले फेसबुक ने बीते महीने जियो में करीब 43,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी।
इस निवेश से जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी का मूल्य 4.90 लाख करोड़ रुपए और इंटरप्राइज का मूल्य 5.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है और 22 अप्रैल को घोषित फेसबुक के निवेश के इक्विटी वैल्यू की तुलना में यह 12.5 फीसदी प्रीमियम को दर्शाता है।
आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि सभी भारतीयों के फायदे के लिए भारतीय डिजिटल ईको-सिस्टम के सतत विकास और बदलाव में अहम हिस्सेदार के तौर पर सिल्वर लेक का स्वागत करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।