Amitabh Bachchan has celebrated Deepawali in this way as well, see years old picture| entertainment News in Hindi
देशभर में दीपावली की धूम है, ऐसे में बी टाऊन यानि बॉलीवुड में भी जोश के साथ दीपावली मनाई जा रही है। स्टार ऑफ मिलेनियम अभिताभ बच्चन ने भी दीपावली के मौके पर पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।
T 3720 – Tomorrow (14th November) is World Diabetes day .. CONTROL DIABETES AND BE SAFE by adapting simple lifestyle changes like Healthy food and Diet, Regular exercise, Regular blood checkup and proper treatment .. “I Pledge to Control Diabetes-And be Safe” pic.twitter.com/B7kCBDVEf3— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2020
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन भी नजर आ रही है। तस्वीर में दोनों फुलझड़ियां जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर कर लिखा-‘दीपावली की शुभकामनाएं! सुख शांति समृद्धि और अपार स्नेह।
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की यह तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं फैंस उनके इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।