इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए गए रिप्ड जींस के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान पर नव्या ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिका को क्यों नहीं बदला जाता है।
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी ने तो इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी सवाल कर दिया कि क्या खुद सीएम सही माहौल उपलब्ध करा सकते हैं? नव्या ने तो यहां तक बोल लिया कि मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होंने कहा था कि हम अपने बच्चों को ‘कैंची से संस्कार’ दे रहे हैं। इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने तो यहां तक बोल दिया था कि अपने घुटने दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं है, क्या ये सही है?।
गौरतलब है उत्तराखंड के इस बयान के लिए महिलाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।