इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अनिल कपूर ने अब अभिनेत्री करीना कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में करीना कपूर के चैट शो में मेहमान बनकर आए अनिल कपूर ने खुलासा किया कि करीना ने उनसे एक फिल्म के लिए हीरो से ज्यादा फीस की मांग की थी।
व्हाट वुमन वॉन्ट चैट शो में अनिल कपूर बताया कि कई फिल्मों में अभिनेत्री को उनसे ज्यादा फीस दी गई है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शूमार अनिल कपूर ने शो के दौरान खुलासा किया कि फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए करीना कपूर ने प्रोड्यूसर्स से मोटी फीस मांगी थी। प्रोड्यूसर्स ने मुझे बताया कि वह तो हीरो से भी ज्यादा पैसों की मांग कर रही है। मैंने कर दिया कि दे दो।

गौरतलब है कि करीना कपूर और अनिल कपूर ने फिल्म टशन और वेबफा में एक साथ अभिनय कर चुके हैं। अब बॉलीवुड के ये दोनों ही कलाकार करण जौहर की फिल्म तख्त में एक साथ नजर आएंगे।