Ankit Lokhande on social media for the first time after Sushant’s death, said – I love you. ‘| entertainment News in Hindi | सुशांत की मौत के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे, बोलीं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही अंकिता ने विक्की जैन के लिए एक रोमांटिक नोट भी लिखा है और साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में विक्की जैन से माफी भी मांगी हैं।
अंकिता ने विक्की के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘तुम्हारे लिए मेरी जो फिलिंग्स हैं, मैं उसे शब्द में बयां नहीं कर सकती। जब भी मैं हम दोनों को साथ देखती हूं तो मैं सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं और उनकी आभारी हूं कि उन्होंने तुम्हें एक दोस्त, पार्टनर और सोलमेट की तरह मेरी जिंदगी में भेजा। मेरे साथ हर मुश्किल में साथ देने के लिए शुक्रिया।
मेरी हर मुसीबत को अपना बनाने और मेरी मदद के लिए दिल से शुक्रिया। मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए शुक्रिया। सबसे जरूरी बात कि मुझे और मेरे हालात समझने के लिए शुक्रिया। मुझे माफ कर देना क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा। शब्द कम पड़ जाएंगे लेकिन हमारी बॉन्डिंग खूबसूरत है। आई लव यू।’
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Nov 1, 2020 at 11:04pm PST
दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अंकिता इस मुश्किल दौर में सुशांत के परिवार के साथ खड़ी थी और इसमें विक्की जैन ने उनका साथ दिया। लेकिन सुशांत के निधन के बाद से ही विक्की जैन को लगातार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा था और उन्हें सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराया जा रहा था जिससे वह काफी दुखी थे।