Anushka is doing this during pregnancy| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरस हो रही एक फोटा के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। विराट कोहली के साथ की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खुद बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है। ये फोटो इतनी तेजी से वायरस हो रही है कि एक घंटे में इसे 13 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
फोटो में बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के दौरान शीर्षासन करती दिखाई दे रही है और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पैर पकडक़र उनकी सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में अनुष्का शर्मा का बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा है। अनुष्का शर्मा ने इस फोटो के साथ लिखा कि योग मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है।
गौरतलब है विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। भारतीय टीम बुधवार को मेजबान टीम के खिलाफ कैनबरा में तीसरा एकदिवसीय मैच खेलेगी।