Anushka Sharma और Virat Kohli के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अगले साल जनवरी में माता-पिता बनने वाले हैं।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, '' और फिर हम तीन हो गए, जनवरी 2०21।
दोनों ने 2०17 मे शादी की थी। दंपत्ति ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें 32 वर्षीय अभिनेत्री गर्भवती दिख रही हैं।
अनुष्का और 31 वर्षीय कोहली एक विज्ञापन शूट के दौरान मिले थे। दोनों ने 2०17 में इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी। अभिनेत्री आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2०18 में 'जीरो फिल्म में नजर आई थीं। (एजेंसी)