अनुष्का शर्मा भी खेलेगी क्रिकेट, इस बायोपिक में आएंगी नजर
नई दिल्ली. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का अब एक नया अवतार देखने को मिलेगा. अनुष्का के पति और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तो पहले से ही क्रिकेट खेलते हैं लेकिन अब अनुष्का शर्मा भी क्रिकेट खेलती नजर आएंगी. जी हां, अनुष्का शर्मा अब महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक में नजर आएंगी.
फिल्म में झूलन गोस्वामी का किरदार अनुष्का शर्मा निभा सकती हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ (Zero) में नजर आईं थीं. ‘जीरो’ (Zero) को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), झूलन गोस्वामी की बायोपिक से वापसी कर सकती हैं. हालांकि इस फिल्म को लेकर अनुष्का शर्मा की तरफ से कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट अब तक नहीं हुई है.