सेना ने कहा, जवानों को नजर बंद करने वाली ख़बर झूठी
नई दिल्ली.कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच लगातार चीनी सीमा पर भी हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है।
पिछले दिनों यह दावा किया गया था कि चीनी सीमा पर भारतीय सेना के कुछ जवानों को नजर बंद कर लिया गया है। मामले पर अब भारतीय सेना ने खुद आकर सफाई दी है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता कोलोनेल अमन आनंद कहा है कि ऐसी किसी भी प्रकार की फेक खबरों से बचें। सेना का कोई भी जवान नजरबंद नहीं है।
नहीं थम रहा विवाद
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन की सेनाएं एक दूसरे के सामने सीमाओं पर खड़ी हुई है। दोनों देशों के बीच तनाव अभी जोरों पर है। इसी तनाव को कम करने के लिए चीन और भारतीय सेना के जवानों ने पांगोंग सो नामक जगह पर एक बैठक की है। यह वही जगह है जहां पिछले दिनों चीन और भारत की सेना आमने-सामने आ गई थी। बताया गया है कि यहां अभी तक 2 राउंड की बैठक हो चुकी है मगर कोई हल नहीं निकला है।