केजरीवाल ने ली शपथ, तीसरी बार बने दिल्ली के सीएम
नयी दिल्ली. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की गद्दी पर आसीन होने जा रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक पर आज पूरी दुनिया की निगाहें थमी हैं. दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली और इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर पूरी दिल्ली को आमंत्रण देते हुए कहा कि आपका बेटा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है, ऐसे मौके पर आपकी मौजूदगी जरूरी है.
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में जबरदस्त परफॉर्म करते हुए 70 में से 63 पदों पर जीत दर्ज की. मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी महज 7 सीट पर सिमट गई और दिल्ली की सत्ता पर लंबे समय तक अधिपत्य जमाने वाली राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस बीच रामलीला मैदान में सारी तैयारी पूरी हो गई है और अरविंद केजरीवाल कुछ पलों मे दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ ही मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन समेत कई नेताओं के शपथ लेने की भी खबरें आ रही हैं.