पॉलिटिकल डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में हर दिन कोई ना कोई सेलेब्रिटी या तो सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को जॉइन कर रहा है या फिर मजबूती से इस बार टक्कर में टिकी पार्टी बीजेपी को। आज मंगलवार को टॉलीवुड जगत की तीन हस्तियों ने ममता दीदी की पार्टी टीएमसी जॉइन कर ली है। वहीं एक चौंकाने वाला नाम भाजपा पदाधिकारी का भी है।
Kolkata: Swaraj Ghosh, BJP State Kisan Morcha Secretary Hooghly, Tollywood actors Payel Dey, Rezwan Rabbani Sheikh and Priya Paul join Trinamool Congress (TMC) in presence of state Minster Partha Chatterjee.#WestBengal pic.twitter.com/5EzFdbuMmI
— ANI (@ANI) March 23, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के सूत्रों से आज मंगलवार को कोलकाता में टीएमसी मुख्यालय में टॉलीवुड इंडस्ट्री से अभिनेत्री पायल डे, अभिनेता रिजवान रब्बानी शेख और अभिनेत्री प्रिया पॉल ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राज्य किसान मोर्चा सचिव स्वराज घोष ने भी टीएमसी में प्रवेश ले लिया है। राज्य सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।