पॉलिटिकल डेस्क। पश्चिम बंगाल और असम में आज गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, बंगाल में सुबह 11.30 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया है। वहीं असम में 11 बजे तक 21.71 फीसदी मतदान हुआ है।
Bengal polls: Amid violence, voter turnout reaches 37.42 per cent till 11:31 am
Read @ANI Story | https://t.co/7e8Ois2K9L pic.twitter.com/BJczwIjHxX
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला भी सामने आया है। टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने भी मारपीट के मामले को लेकर टीएमसी पर आरोप जड़ा है।
उधर पश्चिम बंगाल के केशपुर के बूथ नंबर 173 पर भाजपा की एक महिला पोलिंग एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। स्थानीय भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई।