पॉलिटिकल डेस्क। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में सभी 234 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। भारतीय जनता पार्टी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। आज तमिलनाडु के तिरुक्कोइलूर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलाडु में विधानसभा चुनाव उस दिन है, जिस दिन भाजपा का स्थापना दिवस है। इसलिए भाजपा की जीत पक्की नजर आ रही है।
Polling dates aren’t decided by BJP, it’s done by Election Commission. They’ve decided 6th April as #TamilNaduElections2021 date – it’s BJP’s Foundation Day. That’s why NDA’s victory is certain here. BJP-AIADMK-PMK will form govt here: HM & BJP leader Amit Shah in Tirukkoyilur pic.twitter.com/FBDzQsirG2
— ANI (@ANI) April 1, 2021
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की तिथि चुनाव आयोग तय करता है। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में चुनाव 6 अप्रैल को तय किया है जो भाजपा का स्थापना दिवस है। इसलिए तमिलनाडु में एनडीए की विजय सुनिश्चित है। यहां भाजपा-एआईएडीएमके-पीएमके मिलकर सरकार बनाएगी।
उन्होंने कांग्रेस और डीएमके पर हमला बोला और उसके नाम का मतलब बताया। अमित शाह ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस का मतलब है- भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जमीन हड़पना, अपने बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना, जनता की चिंता नहीं करना, यही कांग्रेस और डीएमके का रास्ता है। तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे।