बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने की स्ट्राइक, 8 लोगों की मौत
नयी दिल्ली/एजेंसी. बगदाद के हवाई अड्डे पर हवाई हमले में ईरान के कुलीन बल के प्रमुख जनरल कासिम सोलेमानी की मौत हो गई है। स्ट्राइक ने लोकप्रिय मोबिलाइजेशन फोर्सेस के रूप में जाने वाले मिलिशिया के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस को भी मार दिया।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमले में ईरानी काड्स फोर्स के कमांडर कासिम सोलेमानी और बगदाद में ईरानी से जुड़े शख्स की मौत हो गई। इस हमले में 8 की मौत हो गई है।
हमले को लेकर अभी तक किसी ने
जिम्मेदारी नहीं ली है। राजधानी के हवाई अड्डे के पास एक इराकी मिलिशिया कमांडर
अबू मेहदी अल-मुहनदास को मारा गया है, लेकिन ईरान के सबसे सम्मानित सैन्य
नेता की मौत से संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है। वहीं
पेंटागन के अधिकारियों ने हमले से इनकार कर दिया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका और उसके
सहयोगियों के खिलाफ निरंतर आक्रामकता का एक अभियान जारी है।