बिग बॉस 13 का ये कपल करने जा रहा है शादी
बिग बॉस खत्म हो गया है लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद शो के कंटेस्टेंट सुर्खियों में लगातार बने हैं। बिग बॉस 13 के अधिकतर कंटेस्टेंट ने घर में अपनी हरकतों से काफी सुर्खियां बटौरी थी।
जहां शहनाज गिल की क्यूटनेस लोगों को खूब पसंद आयी वहीं आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर भी लोगों ने खूब एंजोय किया। बिग बॉस 13 के चार महिनों के सफर में घर के अंदर कई सदस्यों के दिल टूटे और दिल जुड़े भी। दिल जुड़ने वालों में आसिम रियाज और पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशा खुराना पहले नंबर पर है। दोनों की घर के अंदर दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ।
आसिम को हिमांशी से एकतरफा प्यार था क्योंकि हिमांशी किसी और से प्यार करती थी। आसिम ने अपने प्यार का इजहार नेशनल टीवी पर किया था। बाद मे हिमांशी शो से एलिमिनेट हो गई थी। घर के बाहर आकर उन्होंने अपनी पुराने रिश्ते को खत्म किया और आसिम के लिए अपनी फीलिंग को शेयर करने वह वापस घर के अंदर गयी।
हिमांश को दौबारा घर के अंदर देखकर आसिम काफी खुश हुए और उन्होंने ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। हिमांशी ने आसिम से कहा था कि वह शादी के बारे में बिग बॉस के घर के बाहर बात करेंगी।