इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन यानी 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में जन्में अभिषेक बच्चन हालांकि अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह फिल्मी दुनिया में ज्यादा नाम नहीं कमा सकते हैं।
आज हम आपको इस बॉलीवुड कलाकार की कुल संपत्ति की जानकारी देने जा रहे हैं। पिछले साल की एक खबर के अनुसार, अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपए है। इस बॉलीवुड अभिनेता के पास जगुआर एक्सजे, बेंटले सीजीटी, रेंज रॉवर, मर्सिडीज बेंज एस500जैसी कई लग्जरी गाडिय़ां हैं।

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन फिल्मों के साथ बिजनेस भी करते हैं। वह प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक और आईएसएल की चेन्नईन एफसी के को-ऑनर भी हैं। अभिषेक बच्चन धूम, बंटी और बबली, युवा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।