BJP नेता प्रकाश जावडेकर ने Rahul Gandhi पर लगाया ये आरोप
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से बहिर्गमन करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मन में संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कोई आदर नहीं है। इसी कारण से तो उन्होंने रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से बहिर्गमन किया। इस दौरान जावडेकर ने तो यहां तक बोल दिया कि राहुल गांधी को इस बात का ज्ञान नहीं है कि समिति के सामने साल भर में कौन से विषय रखे जाएंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ये आरोप लगाते हुए संसदीय समति की बैठक का बहिर्गमन किया कि बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों के स्थान पर सशस्त्र बलों की वर्दी पर चर्चा करके वक्त बर्बाद किया जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और लद्दाख में तैनात सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने से संबंधित बात करना चाहते थे।