इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार के खिलाफ़ बयानबाजी कर रही हैं। एक तरफ बीजेपी की तरफ से भी टीएमसी और ममता बनर्जी को लेकर बहुत कुछ बोला जा रहा है। बस यही कारण है कि दीदी भी बयानों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आज मंगलवार को फिर से दीदी की दहाड़ पश्चिम बंगाल में सुनाई दी है। टीएमसी की मुखिया ने आज राज्य के बर्धमान जिले में रैली को संबोधित कर रही थीं।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says,” …Bidai dao, bidai dao, BJP ke bidai dao… They have turned India into crematorium, they want to turn Bengal into the same. We will not allow this. In the coming days, ‘Maa, Mati, Manush’ will emerge victorious.” pic.twitter.com/TUAIwEYH4X
— ANI (@ANI) February 9, 2021
ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए नारा लगाया कि बिदाई दो…बिदाई दो… बीजेपी को बिदाई दो। उनके इस नारे के बाद जमकर लोगों ने इसे फिर से दोहराया। रैली में दीदी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस देश को श्मशान में बदल डाला है और अब वे बंगाल को भी उसी में बदलना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
दीदी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में और देश में मां, माटी और मानुष की सरकार बनेगी। हम इसके लिए दृढ़ संकल्पित हैं। तृणमूल कांग्रेस इसके लिए लड़ रही है।