Bollywood अभिनेत्री Malaika Arora कोरोना संक्रमित
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं। मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने इस खबर की पुष्टि की है। इससे पहले रविवार को अभिनेता अर्जुन कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड पोस्ट में कहा, ''सभी को यह जानकारी देना मेरा फर्ज है। मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं ठीक हूं और मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ''डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है और अब मैं होम क्वारंटीन में रहूंगा। मैं आप सबके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं आने वाले दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी अपडेट करता रहूंगा। यह असाधारण और अभूतपूर्व दौर है और मुझे पूरा विश्वास है कि समूचा मानव जगत इससे जरूर बाहर निकल आयेगा। (एजेंसी)