Bollywood में कहर बरपा रहा है कोरोना वायरस, रणबीर, भंसाली और मनोज बाजपेयी के बाद ये अभिनेता हुआ संक्रमित
इंटरनेट डेस्क। लगता है अब कोरोना वायरस बॉलीवुड कलाकारों के पीछे पड़ गया है। अब इस वायरस की चपेट में बॉलीवुड का एक और कलाकार आ गया है। अब बॉलीवुड फिल्मों में अपने निगेटिव रोल से प्रशंसकों को दीवाना बना चुके आशीष विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी आशीष विद्यार्थी ने खुद ही एक वीडियो शेयर कर दी है।
बॉलीवुड का ये अभिनेता कोरोना पॉजटिवि होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो भी व्यक्ति पिछले दिनों में उनके संपर्क में आए है वह अपनी कोरोना जांच करवा लें।
गौरलब है कि हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर शामिल हैं।