इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में जारी हो चुका है। टीजर में आलिया भट्ट के रोल की काफी प्रशंसा हो रही है।
उनकी ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अब फिल्म में लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये हैं कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि अजय देवगन के सीन के लिए एक बड़ा सेट भी क्रिएट होने वाला है। उनका रोल पावरफुल और इम्पैक्टफुल कैरेक्टर्स में से एक होगा। अजय देवगन और संजय लीला भंसाली 21 साल बाद फिर से साथ में काम करेंगे। इससे पहले दोनों साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाया था।