कोरोना : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान मजदूरों के खाते में डाले पैसे
हाल ही में इस कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने 25 हजार लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया था.
सलमान खान ने वह पूरा करके दिखाया और सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 5-5 हजार रुपये में ड़ाल दिए है.
अभी हाल ही में सलमान खान के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने सलमान खान के बैंक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके साथ ही सलमान खान की तरफ से रोज गरीबों को खाने के पैकेट बांटे रहे हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने कहा था कि कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए औऱ उसके लिए खुद सलमान खान ने एक मुहिम चलाई जिसमें वह हजारों लोगों को रोज खाना खिला रहे है और खाने के पैकेट में बंटवा रहे है.
बता दें की सलमान खान की इस दरियादिली की सभी सहारना कर रहे है।