कोरोना : लाइव चैट के दौरान वरुण धवन ने किया ये खुलासा
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लाइव चैट के दौरान अपने रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया है.
वरुण धवन ने बताया कि अमेरिका (America) में रहने वाले उनके रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे उनका परिवार काफी परेशान है.
उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) हुआ है वह उनके परिवार के बेहद करीब हैं, जिसके चलते उनका परिवार उनके इस रिश्तेदार की सेहत को लेकर काफी चिंतित है.
बीते कुछ दिनों से लगातार लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे वरुण धवन ने अपने रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने फैंस से सुरक्षित और सतर्क रहने को कहा है.