Bollywood actress Dia Mirza will marry today| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दिया मिर्जा आज मुंबई के बिजनसमैन वैभव रेखी के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली है। खबरों के अनुसार, विवाह कार्यक्रम में खास दोस्त और परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने इससे पहले साहिल संघा के साथ विवाह किया था, लेकिन 11 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी दिया मिर्जा और वैभव रेखी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ही एक-दूसरे के करीब आए। दिया मिर्जा के होने वाले पति वैभव रेखी मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं।
गौरतलब है कि दिया मिर्जा आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आई थी।
साल 2006 में बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दिया मिर्जा विधु विनोद चोपड़ा की संजय दत्त स्टारर फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में दिखाई दी थी। उन्होंने 2004 में परिणिता फिल्म में भी अभिनय किया था। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।