इंटरनेट डेस्क। अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित कर चुके अमिताभ बच्चन अब एक बड़े बजट की फिल्म में अभिनय करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार कलाकार भी दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ, प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस आगामी फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी।
नाग अश्विन की आने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की निर्माता प्रियंका दत्ता ने इस प्रकार की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अमिताभ लीड एक्टर प्रभास की तरह ही फुल फ्लेज्ड रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के जमकर एक्शन सीन्स दर्शकों को देखने को मिलेंगे।