इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और हुसैन जैदी के खिलाफ गैंगस्टर ड्रामा गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर मामला दर्ज हुआ है। गंगूबाई के गोद लिए बेटे बाबूजी राओजी शाह ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। माफिया क्वीन ऑफ मुंबई किताब के लेखक हुसैन जैदी की किताब पर यह फिल्म बनाई जा रही है।
बाबूजी राओजी शाह ने इस किताब के कुछ हिस्से सम्मानजनक नहीं होने का दावा करते हुए फिल्म प्रोडक्शन पर रोक लगाने की मांग की है। शाह ने इसके साथ ही किताब के कुछ चैप्टर्स को हटाने की मांग भी की है।

बॉम्बे सिविल कोर्ट में मामले से जुड़ी पहली सुनवाई की जा चुकी है और फिल्म से जुड़े लोगों को अब अगले साल 7 जनवरी तक जवाब देना है। फिल्म का फस्र्ट लुक जारी किया जा चुका है। यह काफी चर्चा में रहा था।