इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान एक फोटो के कारण सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है।
इस फोटो में वह मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ दिखाई दे रही हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सारा ने अपनी मालदीव वेकेशन की ये नई फोटो शेयर की है। इसमें वह गाउन पहने दिखाई दे रहीं है। जबकि उनके भाई इब्राहिम सफेद शर्ट में और मां येलो कलर के टॉप में नजर आ रही है। इस फोटो के साथ सारा अली खान ने एक कैप्शन भी लिखा है।
गौरतलब है कि सारा इस साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देंगी। हाल ही में दोनों कलाकारों ने ताजमहल में इस फिल्म की शूटिंग की थी।