Bollywood update: सलमान पर हमेशा बोझ नहीं बन सकती : जरीन खान
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि सलमान खान ने उनकी जिदगी बदल दी थी लेकिन वह हमेशा उनपर बोझ बनकर नहीं रह सकती हैं।
जरीन खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2०1० में प्रदर्शित फिल्म 'वीर से सलमान खान के अपोजिट की थी। हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं रही थी।
जरीन ने कहा, ''सलमान ने मेरी लाइफ बदल दी थी। करियर के शुरूआती दौर मेरे लिये काफी मुश्किल थे। जब फिल्म 'वीर को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोगों ने इसका जिम्मेदार मुझे ठहराया। मैं लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई थी। उस फिल्म के बाद मुझे काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया था।
जरीन ने कहा, ''लोग सोचते हैं कि सलमान की वजह से ही मुझे अब काम मिलता है। ये गलत है। उन्होंने बस मुझे इस इंडस्ट्री में एंट्री कराई उसके बाद मुझे मेरे काम की वजह से फिल्में मिलीं। मैं हमेशा सलमान पर बोझ नहीं बन सकती। लोग मुझे हॉट और ग्लैमरस किरदार आफॅर करते हैं लेकिन मैं उन्हें ना कह देती हूँ।(एजेंसी)