इंटरनेट डेस्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज शुक्रवार को कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने आज दोपहर करीब 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की है। पूरे बिहार से करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों को इस रिजल्ट का इंतजार था। इस बार कुल पास प्रतिशत 78.04 रहा है। इस बार बिहार इंटर की परीक्षा में कुल 13,40,267 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 10,45,950 सफल घोषित हुए हैं।
हर संकाय में ये रहा परिणाम प्रतिशत
1. साइंस – 77.97%
2. कॉमर्स – 91.48%
3. आर्ट्स – 76.28%
ये हैं हर संकाय के टॉपर्स
साइंस – सोनाली कुमारी
कॉमर्स – सुगंधा कुमारी
आर्ट्स – मधु भारती और कैलाश कुमार
लड़कियां अव्वल
इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स.. हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है।