BSNL ने प्रीपेड प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर STV किए लॉन्च
नई दिल्ली: निजी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल (BSNL) ने कई शानदार प्रीपेड प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) लॉन्च किए हैं.
जानकारों का कहना है कि BSNL ने अधिक डेटा खर्च करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए 693 रुपये और 1,212 रुपये का शानदार पैक पेश किया है.
ग्राहकों को दोनों ही स्पेशल टैरिफ वाउचर में 365 दिन की वैलिडिटी और 500 GB इंटरनेट डेटा तक ऑफर किया जा रहा है. इन स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में क्या फायदे मिल रहे हैं आइए जान लेते हैं.
693 और 1,212 रुपये के प्लान के फायदे
BSNL अपने ग्राहकों के लिए ज्यादातर डेटा ओनली प्लान ऑफर पेश करता है. ऐसे में BSNL के इस प्लान में उपभोक्ताओं को डेटा के साथ ही वैलिडिटी का भी ऑप्शन मिल रहा है. ग्राहकों को 693 रुपये के पैक में 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है.
इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 300 GB डेटा भी मिल रहा है. वहीं 1,212 रुपये के प्लान में भी ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है.
ग्राहकों को इस पैक में 500 GB डेटा मिल रहा है. इन प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी कोई भी डेली लिमिट नहीं होती है. हालांकि इन प्लान्स में कॉलिंग या SMS का बेनिफिट नहीं दिया गया है.