CAA, NRC, और NPR के खिलाफ पुड्डुचेरी विधानसभा में प्रस्ताव पारित
नयी दिल्ली. पुड्डुचेरी विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान बुधवार को नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की गयी।
विधानसभा अध्यक्ष वी पी सिवाकोलुंधु ने घोषणा की कि प्रस्ताव ‘ध्वनि मत’ से पारित हुआ। प्रस्ताव के पारित होने के समय सदन में विपक्षी सदस्य मौजूद नहीं थे। इससे पहले मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने इस आशय का प्रस्ताव पेश किया।
मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने जैसे ही प्रस्ताव पेश किया वैसे ही भाजपा के तीन (नामित) सदस्यों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। भाजपा सदस्यों ने इस दौरान ‘लोकतंत्र की हत्या’ जैसे नारे लगाये। वे चाहते थे कि यह प्रस्ताव पेश न किया जाए।