पराली जलाने वाले 57 किसानों से 2.25 लाख वसूली
छत्तीसगढ़ में पहली बार
रायपुर. राज्य में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से किसानों को फसल अवशेष नहीं जलाने की सलाह दी गई है। साथ ही फसल अवशेष के रूप में खेतों में पड़े पैरा को गोठान में दान स्वरूप देने के भी सलाह किसानों को दी गई है। राज्य में यह पहला अवसर है जब फसल का अवशेष(पराली) जलाने के मामले में किसानों पर अर्थदंड़ लगाया गया है।