Corona virus : खाद्य और परिवहन विभाग का कंट्रोल रूम स्थापित
कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 0771-2882113
रायपुर(realtimes) कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं उनके सुचारू वितरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर में बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है।