दो IAS अधिकारियों के बदले प्रभार
रायपुर. राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार अजीत वसंत संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम को अपर कलेक्टर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पदस्थ किया गया है।
समीर विश्नोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) तथा पदेन संयुक्त सचिव इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को उनके वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।