Chhattisgarh Rajim Maghi Punni Mela 9 फरवरी से
रायपुर. राजिम माघी पुन्नी मेला वर्ष- 2020 (Chhattisgarh Rajim Maghi Punni Mela – 2020) का आयोजन 9 फरवरी महाशिवरात्रि से 21 फरवरी तक किया जाएगा। आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा इस संबंध में 9 जनवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 12ः30 बजे से होगी।