वक्फ बोर्ड की अपील, रमज़ान में घर पर ही करें तरावीह – नमाज
रायपुर. कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में माह रमज़ान में लॉकडाऊन एवं धारा 144 का पूर्णतः पालन किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गई।
बैठक में छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य फैसल रिजवी (अधिवक्ता) के साथ प्रशासनिक अधिकारीगण जिसमें ए.एस.पी.सिटी पंकज चन्द्रा, एस.डी.एम.रायपुर प्रणव सिंह, सी.एस.पी.सिविल लाईन नसर सिद्दीकी की उपस्थिति में शहर की समस्त मस्जिदों के मुतवल्लीयों एवं ईमाम शामिल रहे।
बैठक में यह तय किया गया कि, रमजान माह में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा। सभी फर्ज नमाज़, जुमा की नमाज़, विशेष नमाज़ तरावीह की नमाज को आम मुसलमान अपने-अपने घरों में ही अदा करेंगे। सभी नमाज़ के वक्त की अज़ान लाऊड स्पीकर में कम तीव्रता के साथ दी जायेगी और अज़ान के बाद यह ऐलान किया जाये कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में नमाज़ अदा करें और कोरोना वायरस बीमारी से मुल्क ए हिन्दुस्तान की आवाम को महफूज रखे और कोरोना वायरस को मुल्क ए हिन्दुस्तान से पूरी तरह से खत्म करें इसके लिए दुआ करें।
बैठक में यह भी तय किया गया कि रमजान में विशेष नमाज़ तरावीह में भी धारा 144 के पालन करते हुए अदा की जायेगी। इस सम्बंध में शहर काज़ी एवं विभिन्न मस्जिदों के ईमाम ने यह बताया कि शरीअत और इस्लाम के मुताबिक तरावीह की नमाज़ सुन्नत ए किफाया है आम लोग अपने-अपने घरों में तरावीह की नमाज अदा कर सकते हैं। इस पर सभी मुतवल्लीयों एवं इमाम हज़रात ने अपनी सहमति व्यक्त की और शासन-प्रशासन को आश्वस्त कराया गया कि रमजान माह में भी लॉकडाऊन का पूर्णतः पालन किया जायेगा और शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा।
उक्त बैठक में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णतः पालन किया गया व सेनेटाईजर की भी व्यवस्था रखी गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारीगण, शहर की समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली, ईमाम, ओलमा, कोविड 19 कंट्रोल रूम छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से मो.ताहिर, नोमान अकरम हामिद, अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी, पत्रकार शमी ईमाम, रऊफ रजा, अशरफ हुसैन, मो.तारिक अशरफी, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे।