दिल्ली हिंसा: कांग्रेस ने निकाला ‘शांति मार्च’, शांति बनाए रखने की अपील
नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ‘शांति मार्च’ निकाला है. मार्च गांधी स्मृति की तरफ किया जा रहा है. प्रियंका गांधी, सुष्मिता देव और केसी वेणुगोपाल भी मार्च में शामिल हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर भिन्न-भिन्न पार्टियों के नेताओं ने बुधवार को आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की. कांग्रेस ने सरकार पर हिंसा रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.
पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर उकसाऊ भाषण देने के लिए कार्रवाई नहीं होना शर्मनाक है.
वहीं, भाजपा ने कहा- कांग्रेस दिल्ली हिंसा पर राजनीति कर रही है. इस बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर उपद्रवियों को शह देने का आरोप लगाया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की.
आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेताओं की शांति की अपील
प्रियंका गांधी ने कहा- मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे किसी प्रकार की हिंसा में शामिल नहीं हों. सावधानी बरतें और शांति बनाए रखें. हमने उत्तरप्रदेश में कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर वहां हिंसा भड़के तो शांति बनाए रखने के लिए हर संभव काम करें.