जंगल सफारी, नंदनवन और कानन पेंडारी उद्यान 23 मार्च तक बंद
रायपुर. कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है इसके बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्यों की सरकारें कवायद में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फरमान जारी किया गया है. इसी के साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जंगल सफारी, नंदनवन और कानन पेंडारी उद्यान को 23 मार्च तक बंद आदेश जारी किया है.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर यह फैसला लिया गया है, उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ भाड़ से करोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है, इसे ध्यान में रखते हुए नंदनवन जंगल सफारी कानन पेंडारी को 23 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है.
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कार्य कर रही है, लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, इसके साथ ही विधानसभा 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.