इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र अब एक करोड़ 6 लाख 39 हजार से अधिक हो चुकी है। देश में पिछले एक दिन में 14 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब एक करोड़ 6 लाख 39 हजार 684 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14,256 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 152 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है।

भारत में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 838 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। जबकि अब केवल 1 लाख 85 हजार 662 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। देश में अब कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1 लाख 53 हजार 184 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार, भारत में पिछले एक दिन में 8,37,095 कोरोना जांच की गई है।