इंटरनेट डेेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र एक करोड़ 7 लाख 20 हजार से अधिक हो गई है। अच्छी बात ये है कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में 18,855 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या एक करोड़ 7 लाख 20 हजार 48 हो गई है।
इस दौरान 12,171 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में भी सफल हुए हैं। भारत में कोरोनामुक्त होने वालों मरीजों की संख्या 1,03,94,352 हो गई।
वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामले अब केवल 1,71,686 ही रह गए हैं। पिछले एक दिन में 163 मरीजों की मौत होने के कारण इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,54,010 हो गई है।